बीएफसी की ब्रांड एंबेसडर बनीं प्रियंका चोपड़ा
By - Bhaskar Hindi |17 Nov 2020 12:01 PM IST
बीएफसी की ब्रांड एंबेसडर बनीं प्रियंका चोपड़ा
हाईलाइट
- बीएफसी की ब्रांड एंबेसडर बनीं प्रियंका चोपड़ा
लॉस एंजेलिस, 17 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ब्रिटिश फैशन काउंसिल (बीएफसी) की ब्रांड एंबेसडर चुनी गई हैं। उनका कहना है कि वह फैशन की दुनिया में बेहतरी के लिए काम करेंगी।
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, अगले साल लंदन में रहने और काम करने के दौरान मैं पॉजिटिव चेंज के लिए ब्रिटिश काउंसिल की ब्रांड एंबेसडर बनकर सम्मानित हूं। हमारे पास कुछ बेहद ही रोमांचक पहल हैं, जिन्हें जल्द साझा किया जाएगा। मुझे अपने साथ आपको इस सफर में शामिल करने का इंतजार है।
अपने इस नए पद के तहत, अभिनेत्री भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए एक समावेशी और रचनात्मक मंच के रूप में फैशन का इस्तेमाल करने के बीएफसी के सभी प्रयासों को अपना समर्थन देंगी।
एएसएन/एसजीके
Created On :   17 Nov 2020 5:31 PM IST
Tags
Next Story