- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Priyanka chopra is dating 10 years younger Hollywood singer Nick Jonas.
दैनिक भास्कर हिंदी: दस साल छोटे सिंगर को डेट कर रहीं प्रियंका, जानिए कौन है निक जोनास ?

डिजिटल डेस्क,लॉस एंजेलिस । बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ वक्त से हॉलीवुड में पैर जमाए बैठी हैं। क्वांटिको टीवी शो और बेवॉच फिल्म में नजर आ चुकीं पीसी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल काफी दिनों से चर्चा है कि प्रियंका अमेरिकन सिंगर निक जोनास को डेट कर रहीं है। आए दिन इनकी नजदीकियों की खबरें आती रहती है। एक बार फिर इन दोनों को एक साथ देखा गया। जब पीसी अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड जोनास के साथ लॉस एंजेलिस में डिनर डेट पर नजर आईं। प्रियंका ने इस दौरान ब्लैक ड्रेस पहन रखी थी। वहीं, निक ब्लैक एंड व्हाइट प्रिटेंड शर्ट, ब्लैक जैकट और जीन्स में नजर आए। बता दें जोनास प्रियंका से 10 साल छोटे है।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका इन दिनों 25 साल के अमेरिकन सिंगर निक जोनास को डेट कर रही हैं। दोनों की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें ये दोनों क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं।
- दोनों ने 2017 में पहली बार 'मेट गाला' इवेंट में साथ एंट्री ली थी। तभी से दोनों के अफेयर की खबरें गर्म हैं। प्रियंका से जोनास की मुलाकात टीवी शो 'क्वांटिको' के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद से दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है।
- हलांकि प्रियंका और निक दोनों में से किसी ने इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि वो एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। प्रियंका ने कुछ समय पहले एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे जोनास के काफी करीब नजर आ रही थीं।
- बता दें कि प्रियंका की मां मधु चोपड़ा कह चुकी हैं कि वो किसी विदेशी के साथ प्रियंका की जोड़ी की कल्पना भी नहीं कर सकतीं।
जानिए कौन हैं निक जोनास?
- जोनास अमेरिकी सिंगर हैं और इसके साथ-साथ एक एक्टर भी हैं। उनका असली नाम है निकोलस जेरी निक जोनास और उम्र 25 साल है। जोनास ने बचपन में कई नाटकों में काम किया था। जोनास के मशहूर नाटक ए क्रिसमस कैरोल, ऐनी गेट योर गन, ब्यूटी ऐंड द बीस्ट और लेस मिज़रेबल्स रहे। जोनास की तरह उनके पैरेंट्स भी आर्ट फील्ड से जुड़े हुए हैं। उनके पिता गीतकार और संगीतकार है जबकि माता साइन लैंग्वेज की टीचर रह चुकी हैं। जोनास अपने पिता के साथ मिलकर एक गाने को लिखने के बाद सिंगिंग के क्षेत्र में उतरे।
- साल 2002 में जोनास ने सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा और अपना पहला गाना गाया। जोनास का पहला गाना 'जॉय टु द वर्ल्ड' था जो उन्होंने खुद लिखा था। इसके बाद जोनास ने अपने भाईयों के साथ मिलकर जोनास ब्रदर्स नाम से एक बैंड बनाया और इस बैंड के साथ 4 एलबम रिलीज किए। इन सभी एलबम्स को लोगों ने खूब पसंद किया।
- साल 2008 में इस ग्रुप को 51वां ग्रैमी अवार्ड्स के लिए बेस्ट न्यू आर्टिस्ट अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। जोनास ब्रदर्स अमेरिकी म्यूजिक अवार्ड्स में अवार्ड फॉर ब्रेकथ्रू आर्टिस्ट भी जीत चुका है। इसके बाद जोनास अमेरिकी पॉप म्यूजिक दुनिया की मशहूर हस्ती बन गए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रिया प्रकाश हवा-हवा गाने से मचा रहीं धमाल, वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: रोहिंग्या शरणार्थी कैंप पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, दुनिया से की मदद की अपील
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका इस यूट्यूब सीरीज को करेंगी होस्ट, हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ देंगे पीसी का साथ
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका चोपड़ा को मिला प्रिंस हैरी की रॉयल वेडिंग का न्योता