प्रियंका चोपड़ा बनेंगी बॉक्सिंग टीम की मालकिन !
डिजिटल डेस्क, मुंबई. भारत की बॉक्सिंग आइकन एमसी मैरिकॉम की बायोपिक में एक्टिंग कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा सुपर बॉक्सिंग लीग में नार्थ-ईस्ट की टीम खरीदने का मन बना रहीं है। सुपर बॉक्सिंग लीग यानी एबीसील ने खुद इस डील के लिए ऑफर दिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि प्रियंका का इस खेल से जुड़ने से खेल को लोकप्रियता मिलेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात को लेकर बातचीत अंतिम पड़ाव पर है। एसबीएल के आयोजक प्रियंका को बोर्ड में शामिल करने को लेकर बेताब हैं। प्रियंका का मुक्केबाजी लीग से जुड़ना लीग की पॉपुलरिटी में मदद करेगा। देश के पहले मुक्केबाजी लीग एसबीएल की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। इसमें कई अभिनेता टीमों के सह-मालिक हैं। सुनील शेट्टी और फिल्म 'बाहुबली' में काम कर चुके राणा डुग्गुबाती ने बाहुबली बॉक्सर्स नाम से टीम खरीदी है। सुशांत सिंह राजपूत भी दिल्ली ग्लैडिएटर्स के सह मालिक हैं। हरियाणा वॉरियर्स के सह मालिक रणदीप हुड्डा और मुंबई एसैसिन्स के सह मालिक सोहैल खान है।
Created On :   6 July 2017 12:47 PM IST