प्रियंका ने साझा की निक संग करवाचौथ की खूबसूरत तस्वीरें

Priyanka shared beautiful pictures of Nick with Karvachauth
प्रियंका ने साझा की निक संग करवाचौथ की खूबसूरत तस्वीरें
प्रियंका ने साझा की निक संग करवाचौथ की खूबसूरत तस्वीरें
हाईलाइट
  • प्रियंका ने साझा की निक संग करवाचौथ की खूबसूरत तस्वीरें

लॉस एंजेलिस, 5 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने गुरुवार को अपने करवाचौथ के व्रत की कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अपने घर पर पति निक जोनस संग नजर आ रही हैं।

पहली तस्वीर में पारंपरिक परिधान में सजी-धजी प्रियंका हाथ में पूजा की थाली लिए नजर आ रही हैं और दूसरी तस्वीर में वह और निक आपस में कुछ निजी पल बिताते नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों में प्रियंका लाल रंग की साड़ी, सोने की चूड़ी, हीरे के पेंडेंट सहित हार, सिंदूर और बिंदी संग बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

अपने पोस्ट को कैप्शन देती हुईं अभिनेत्री लिखती हैं, करवाचौथ मना रहे हर किसी को इसकी शुभकामनाएं। आई लव यू निक जोनस।

अमेरिकी गायक-अभिनेता निक ने भी अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकांउट पर इन्हीं तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है, सभी को करवाचौथ की बधाई। इतनी खूबसूरत बीवी के घर पर होने से धन्य हूं।

अभिनय की बात करें, तो प्रियंका आने वाले समय में द व्हाइट टाइगर में नजर आएंगी, जिसकी वह एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं। इसके साथ ही वह वी कैन बी हीरोज का भी हिससा हैं, जिसके निर्देशक रॉबर्ट रॉड्रिग्ज हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   5 Nov 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story