प्रोड्यूसर ने अभिनेता सनी देओल पर लगाया धोखाधड़ी का इल्जाम, बोले- बीच में छोड़ी फिल्म, पैसे लौटाने से किया इनकार

Producer accuses actor Sunny Deol of cheating
प्रोड्यूसर ने अभिनेता सनी देओल पर लगाया धोखाधड़ी का इल्जाम, बोले- बीच में छोड़ी फिल्म, पैसे लौटाने से किया इनकार
सनी देओल प्रोड्यूसर ने अभिनेता सनी देओल पर लगाया धोखाधड़ी का इल्जाम, बोले- बीच में छोड़ी फिल्म, पैसे लौटाने से किया इनकार

डिजिटल डेस्क मुंबई। सनी देओल हिंदी फिल्म जगत की जानी मानी हस्ती हैं। वे अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। सनी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है। वे बीते दिनों फिल्म "चुप" को लेकर सुर्खियों में थें। वहीं एक बार फिर वे चर्चा में आ गये हैं। इस बार चर्चा का विषय अभिनेता की कलाकारी या फिल्म नहीं बल्कि उन पर लगे गंभीर आरोप हैं। प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने एक बार फिर अभिनेता सनी देओल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इंटरव्यू के दौरान सुनील ने सनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उन्हें घमंडी बताया है। 

 प्रोड्यूसर ने लगाया धोखा-धड़ी का आरोप
 बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू  के दौरान प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने सनी देओल के बारे में बात करते हुए कहा कि, सनी ने उन्हें धोखा दिया है और वह बहुत घमंडी है।  26 साल बाद भी उनके साथ मेरा विवाद अभी भी जारी है। पहले उन्होंने मेरे पैसे लौटाने का बादा किया था। लेकिन फिर बाद में उन्होंने कहा कि उनके पास कोई पैसा नहीं है, इसलिए मुझे उनके साथ फिल्म कर लेनी चाहिए।   

सनी ने मुझे बेवकूफ बनाया
सुनील दर्शन ने आगे बताया कि, भारत के एक रिटायर्ड चीफ मजिस्ट्रेड, भरूचा थे, जिनके सामने यह मामला रखा गया था। सनी ने कहा कि मेरे पैसे लौटाने के लिए उनके पास पैसा नहीं है इसलिए वह मेरे लिए एक फिल्म करेंगे। मैं उनके भाई, बॉबी देओल के साथ काम कर रहा था और मैंने बॉबी के साथ लगातार तीन फिल्में की थीं। मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी। मैंने सोचा कि गलती सभी से हो सकती है ओर इसे कोई भी सुधार सकता है। लेकिन, उन्होंने मुझे बेवकूफ बनाया।"

सनी का इरादा गलत था
उन्होंने आगे कहा कि, सनी फिल्म की डेट को टालते रहे और कॉन्ट्रैक्ट की तारीख निकल गई थी। जब मेरे वकीलों ने उन्हें नोटिस भेजा तो, सनी की कानूनी टीम ने जवाब दिया कि अभिनेता ने अभी तक फिल्म के डायलॉग्स को मंजूरी नहीं दी है। क्या किसी अभिनेता ने कभी डायलॉग्स को मंजूरी दी है? सनी देओल का इरादा गलत था। तभी से हम दोनो के बीच लड़ाई चलती आ रही है। 

क्या था पूरा मामला
फिल्म प्रोड्यूसर सुनील दर्शन और अभिनेता सनी देओल पिछले 25 साल से एक कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं। यह लड़ाई साल 1996 में रिलीज हुई उनकी फिल्म "अजय" के समय से चली आ रही है। सुनील ने सनी देओल पर आरोप लगाया था कि अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग अधूरी छोड़ दी थी और उसका आखिरी पार्ट शूट करने से मना कर दिया था। सुनील का कहना था कि उन्होंने फिल्म को पूरे क्लाइमैक्स के साथ रिलीज नहीं किया था और तभी से इन दोनों के बीच का विवाद चलता आ रहा है। 

Created On :   23 Nov 2022 10:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story