पुलकित सम्राट ने कीर्ति खरबंदा के साथ अपने रिश्ते पर बोला
मुंबई, 28 जून (आईएएनएस) बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट का कहना है पर्दे पर उनकी सह-कलाकार कृति खरबंदा के साथ उनकी केमिस्ट्री के पीछे का राज उनकी करीबी दोस्ती है।
पुलकित ने आईएएनएस से कहा, मुझे लगता है कि हम सबसे अच्छे व करीबी दोस्त हैं और इसलिए स्क्रीन पर हमारी केमिस्ट्री को हम सहजता से पेश कर लेते हैं। हमें लॉकडाउन में कुछ अच्छे पल बिताने का समय मिला है। हमें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिला।
दोनों कलाकारों ने वीरे की वेडिंग और पागलपंती में साथ काम किया है, वहीं दोनों एक बार फिर बेजोए नंबियार की फिल्म तैश में साथ दिखेंगे।
क्यूंकी सास भी कभी बहू थी शो के साथ टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत करने वाले पुलकित ने फुकरे सीरीज, जय हो, डॉली की डोली और 3 स्टोरेज जैसी अन्य फिल्मों में काम किया है।
Created On :   28 Jun 2020 1:31 PM IST