टेलर स्विफ्ट को नस्लभेदी स्मारक पीड़ा देते हैं
नैशविले, 13 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट का कहना है कि टेनेसी में मौजूद ऐतिहासिक नस्लभेदी हस्तियों के स्मारक को देखकर उन्हें पीड़ा होती है।
डेडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, स्विफ्ट ने ट्वीट किया, टेनेसी से होने के नाते मुझे यह बात पीड़ा पहुंचाती है कि राज्य में ऐसे स्मारक खड़े हैं, जिनमें उन नस्लभेदी ऐतिहासिक हस्तियों की प्रतिमाएं है, जिन्होंने बुरे काम किए। एडवर्ड कारमेक और नाथन बेडफोर्ड फॉरेस्ट हमारे राज्य के इतिहास में निंदनीय व्यक्तित्व थे और उनके साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए।
पिछले कुछ सप्ताहों में कई मूर्तियों को तोड़ दिया गया है।
अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन हुए हैं और नस्लभेद को लेकर विरोध की लहर देखने को मिल रही है।
पिछले महीने स्विफ्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तब आलोचना की थी जब ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि मिनेसोटा में प्रदर्शन कर रहे लोगों को गोली मार देनी चाहिए।
Created On :   13 Jun 2020 7:00 PM IST