बिग बी के संदेश से भावुक हुईं राधिका मदान

Radhika Madan becomes emotional with Big Bs message
बिग बी के संदेश से भावुक हुईं राधिका मदान
बिग बी के संदेश से भावुक हुईं राधिका मदान
हाईलाइट
  • बिग बी के संदेश से भावुक हुईं राधिका मदान

मुंबई, 15 मार्च (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने राधिका मदान को हस्तलिखित संदेश भेज कर फिल्म अंग्रेजी मीडियम में उनके अभिनय की तारीफ की है। ऐसे में अभिनेत्री राधिका मदान का कहना है कि वह काफी भावुक और सम्मानित महसूस कर रही हैं।

राधिका ने इंस्टाग्राम पर संदेश साझा किया है, जिसमें लिखा है, मैं आपको इस फिल्म अंग्रेजी मीडियम में आपके अभिनय की प्रशंसा करते हुए लिख रहा हूं। मैंने कल वह फिल्म देखी और आपको संदेश लिखने से खुद को नहीं रोक पाया। बहुत ही संजीदा और संतुलित परफॉर्मेस दिया आपने। आपको समृद्धि और सफलता मिले।

इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं या लिखूं..मेरे पास शब्द नहीं हैं और बहुत बहुत आभारी महसूस कर रही हूं। अमिताभ बच्चन सर मेरे लिए यह सम्मान की तरह है, जो मिला है। मैं हमेशा अपनी फिल्म की रिलीज के बाद अपने दरवाजे की घंटी बजने की कल्पना करती थी, सोचती थी कि दरवाजे पर बाहर खड़ा कोई व्यक्ति यह कह रहा है कि अमिताभ बच्चन सर ने आपके लिए फूल और एक नोट भेजा है और उसके ठीक बाद मैं बेहोश हो जाती थी।

अभिनेत्री ने कहा कि यह संदेश और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा।

Created On :   15 March 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story