राधिका ने सोशल मीडिया पर साझा किए अपने छोटे बाल
लंदन, 19 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री राधिका आप्टे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने छोटे बालों को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
राधिका ने इसके कैप्शन में लिखा, और ये गए सारे के सारे!!!! हैशटैगलाइटहेडेड हैशटैगहेयरगॉनशॉर्ट हैशटैगवॉटइजनॉटदेयरइजगॉन हैशटैगमशरूमहेड।
राधिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में भी अपने इस नए लुक को साझा किया।
17 मई को राधिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी साझा की थी, जिसमें वह अपने लंबे सुलझे हुए बालों के साथ नजर आईं। उस वक्त उन्होंने बताया था कि अब इनकी लंबाई को घटाने का वक्त आ गया है।
अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, कैंची लाकर इसकी लंबाई को काटने जा रही हूं। अपने बालों को लंबा और स्वस्थ देख अच्छा लग रहा है, लेकिन अब इनका अलविदा कहने का वक्त आ गया है! हैशटैगडिटैचमेंट।
राधिका फिलहाल अपने पति बेनेडिक्ट टेलर संग लंदन में स्थित अपने घर पर हैं।
मार्च के महीने में महामारी के दौरान भारत से ब्रिटेन तक के सफर में उन्होंने इमिग्रेशन के अपने अनुभव को भी साझा किया था।
Created On :   19 May 2020 8:00 PM IST