राइमा सेन ने न्यू नॉर्मल में दिवंगत सौमित्र संग काम को याद किया
- राइमा सेन ने न्यू नॉर्मल में दिवंगत सौमित्र संग काम को याद किया
मुंबई, 15 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री राइमा सेन ने दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी के निधन पर उनके संग न्यू नॉर्मल में स्क्रीन स्पेस शेयर करने को याद किया।
अभिनेत्री ने कहा, मुझे याद है, दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी पहले अभिनेता थे, जिनके साथ मैंने न्यू नॉर्मल में काम किया। मुझे अभी उनकी मौत की खबर मिली, हमने हाल ही में साथ काम किया था, जहां अगस्त में हमने एक डाक्यूमेंट्री की शूटिंग पूरी की थी। इस फिल्म में मेरा एक छोटा सा रोल था, मुझे याद है उस समय वो बिल्कुल ठीक थे।
उन्होंने कहा, ये जानकर कर काफी दुख हुआ कि उन्हें कोरोना था और वह अस्पताल में भर्ती थे।
उनके निधन से बांग्ला फिल्म उद्योग को भारी क्षति पहुंची है, क्योंकि वे काफी सक्रियता से काम करते थे। वह 85 वर्ष के थे और यह बहुत कम देखने को मिलता है कि इस उम्र का कोई अभिनेता इतनी ऊर्जा के साथ काम करता है।
अभिनेत्री ने दिवंगत अभिनेता संग द बोंग कनेक्शन, निशिजापोन, माछ मिष्टी एंड मोर छाया मानुष जैसी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   15 Nov 2020 4:00 PM IST