रजनीकांत ने एसपीबी को याद किया : आप सालों तक मेरी आवाज रहे

Rajinikanth remembered SPB: You have been my voice for years
रजनीकांत ने एसपीबी को याद किया : आप सालों तक मेरी आवाज रहे
रजनीकांत ने एसपीबी को याद किया : आप सालों तक मेरी आवाज रहे
हाईलाइट
  • रजनीकांत ने एसपीबी को याद किया : आप सालों तक मेरी आवाज रहे

मुम्बई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने दिग्गज पाश्र्वगायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि एसपीबी आप सालों तक मेरी आवाज रहे।

रजनीकांत ने शुक्रवार को अंतिम सांस लेने वाले एसपीबी को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की।

रजनीकांत ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, आपकी आत्मा को शांति मिले एसपीबी..आप सालों तक मेरी आवाज रहे। आपकी आवाज, आपकी यादें..जीवन भर मेरे साथ रहेंगी। मैं सच में आपको मिस करूंगा।

उल्लेखनीय है कि 74 साल के एसपीबी की गुरुवार को तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।

वह चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती थे। अगस्त के महीने में कोविड की जांच में नतीजा पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

उन्हें 5 अगस्त को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराया गया था।

7 सितंबर को बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने बताया था कि उनके पिता कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाए गए थे।

Created On :   25 Sept 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story