तेरा क्या होगा आलिया में शामिल हुईं राखी टंडन
मुंबई, 6 नवंबर (आईएएनएस)। हम पांच फेम अभिनेत्री राखी टंडन मशहूर टेलीविजन धारावाहिक तेरा क्या होगा आलिया में जल्द ही काम करते नजर आएंगी।
वह एक सौतेली मां, सिमरन कोहली के किरदार को निभाते नजर आएंगी।
राखी ने इस बारे में कहा, मैं तेरा क्या होगा आलिया में तारा (प्रियंका पुरोहित) की सौतेली मां, सिमरन कोहली के किरदार को निभाने के लिए बहुत रोमांचित हूं क्योंकि यह काफी मजेदार और मेरे लिए बिल्कुल सटीक है। इसके कई सारे आयाम है और मैं इस किरदार के साथ काफी कुछ कर सकती हूं। मुझे इस किरदार के रूप में कोई सीमा रेखा नहीं तय करनी है, किरदार जो एक हाई प्रोफाइल, संभ्रान्त और धनी महिला का है जिसकी कोई सीमा नहीं है, तो यह मुझे इसका पूरा आनंद लेने और मेरे सभी प्यारे प्रशंसकों के लिए ढेर सारी कॉमेडी करने का छूट देती है।
तेरा क्या होगा आलिया का प्रसारण सोनी सब पर होता है।
Created On :   6 Nov 2019 5:30 PM IST