तस्वीरों के कोलाज से रकुल ने अपने मूड का किया जिक्र

Rakul mentioned his mood through a collage of photographs
तस्वीरों के कोलाज से रकुल ने अपने मूड का किया जिक्र
तस्वीरों के कोलाज से रकुल ने अपने मूड का किया जिक्र

मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपने तस्वीरों के एक कोलाज के माध्यम से साल 2020 के हर महीने के हिसाब से अपने अलग-अलग मूड को साझा किया है।

पहली तस्वीर में साल का जश्न मनाती नजर आ रही हैं, दूसरे में भी वह काफी खुश दिख रही हैं, तीसरी तस्वीर में वह लॉकडाउन शब्द को सुनकर कन्फ्यूज दिखाई पड़ रही है। अपने साझा किए हुए बाकी के तस्वीरों में भी रकुल कुछ इसी तरह से कोरोना से लड़ते, लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार करते, खाते और मेडिटेशन करती नजर आ रही हैं।

इस क्रम में आखिरी तस्वीर में वह पीपीई सूट में दिख रही हैं जिसके साथ उन्होंने न्यू नॉर्मल का जिक्र किया है।

इस कोलाज के साथ अभिनेत्री लिखती हैं, साल 2020 के मूड की स्थिति धीरे-धीरे हैशटैगन्यूनॉर्मल हो जाती है। हैशटैगपॉजिटिववाइव्सओनली।

फिल्मों की बात करें तो आने वाले समय में रकुल एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी। वह कमल हासन की महत्वाकांक्षी परियोजना इंडियन 2 का भी हिस्सा हैं जिसमें काजल अग्रवाल और सिद्धार्थ भी हैं।

Created On :   8 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story