रकुल प्रीत सिंह ने खुद को कवर कर दिल्ली के लिए उड़ान भरी

Rakul Preet Singh covered herself and flew to Delhi
रकुल प्रीत सिंह ने खुद को कवर कर दिल्ली के लिए उड़ान भरी
रकुल प्रीत सिंह ने खुद को कवर कर दिल्ली के लिए उड़ान भरी

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। लॉकडाउन के दो महीने से अधिक समय के बाद घरेलू उड़ानों की सेवा दोबारा शुरू की गई और इसी के चलते अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और निर्देशक लक्ष्य राज आनंद गुरुवार को मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें पीपीई सूट, फेस शील्ड, दस्ताने और मास्क सहित देखा जा सकता है।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैशटैगमिशनफ्लाइट।

इसके बाद उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह यह कहते नजर आईं, दोस्तों, किसने सोचा था कि एक ऐसा भी वक्त आएगा जब हमें शू कवर के साथ इस तरीके से सफर करना पड़ेगा।

रकुल इसके बाद कैमरे को निर्देशक लक्ष्य राज आनंद की तरफ घुमाती हैं, जो उनके साथ दिल्ली के लिए सफर कर रहे थे। लक्ष्य उनके सामने बैठे हुए नजर आते हैं। रकुल की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म अटैक को यही निर्देशित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, गेस कीजिए, मैं किससे मिली?

वीडियो में बॉडी कवर, मास्क और फेस शील्ड के साथ नजर आने वाले लक्ष्य ने कहा, मैं अंतरिक्ष में जा रहा हूं।

रकुल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, लक्ष्य राज आनंद हैशटैगअटैक के लिए तैयार हो जाओ।

इसके बाद वह आगे लिखती हैं, वह अटैक, अटैक, अटैक करने के लिए स्पेस में जा रहे हैं। हम फिल्म अटैक के लिए शूटिंग करने वाले थे। यह मेरे निर्देशक हैं..और हम सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे हैं।

Created On :   11 Jun 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story