बीग बी-अजय देवगन स्टारर मेडे में रकुल प्रीत सिंह आएंगी नजर

Rakul Preet Singh will be seen in Big B-Ajay Devgan starrer Mede
बीग बी-अजय देवगन स्टारर मेडे में रकुल प्रीत सिंह आएंगी नजर
बीग बी-अजय देवगन स्टारर मेडे में रकुल प्रीत सिंह आएंगी नजर
हाईलाइट
  • बीग बी-अजय देवगन स्टारर मेडे में रकुल प्रीत सिंह आएंगी नजर

मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर थ्रिलर ड्रामा मेडे में नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक अजय देवगन हैं।

अभिनेत्री फिल्म में पायलट की भूमिका निभाएंगी। यह अजय देवगन के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने दे दे प्यार दे में उनके साथ काम किया था।

रकुल ने कहा, मैंने पहले भी अजय सर के साथ काम किया है और मैं उनके साथ दोबारा काम करने को लेकर काफी रोमांचित हूं। वह न सिर्फ मेरे सह-कलाकार हैं, बल्कि निर्देशक भी हैं।

रकुल ने कहा, जब मैंने कलाकार बनने का निर्णय लिया था तो मेरा सपना था कि मैं मिस्टर बच्चन के साथ काम करूं। मैं बहुत खुश हूं कि उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मेरा सपना पूरा हो गया।

आरएचए/एएनएम

Created On :   19 Nov 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story