रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा को बंटी और बबली 2 आई पसंद

Rani Mukerjis daughter Adira likes Bunty Aur Babli 2
रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा को बंटी और बबली 2 आई पसंद
बॉलीवुड रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा को बंटी और बबली 2 आई पसंद
हाईलाइट
  • रानी मुखर्जी: बेटी आदिरा को बंटी और बबली 2 आई पसंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इस बात से खुश हैं कि बेटी आदिरा को उनकी नई कॉमेडी फिल्म बंटी और बबली 2 बहुत पसंद आई। उनकी बेटी ने पहले कभी रानी अभिनीत फिल्म नहीं देखी है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।

रानी ने कहा, फिल्म बंटी और बबली 2 कई वजहों से मेरे लिए खास है। इसमें न केवल मुझे विम्मी जैसा किरदार निभाने को मिल रहा है और सैफ के साथ काम करने का मौका मिला है बल्कि मुझे ज्यादा खुशी इस बात की है कि बंटी और बबली 2 मेरी पहली फिल्म है, जिसे आदिरा ने देखा और खूब पसंद किया।

यह पल मेरे और मेरे करियर के लिए बहुत खास है। फिल्म पर उसकी प्रतिक्रिया देखकर बहुत अच्छा लगा।

रानी ने बताया कि आदिरा फिल्म की कॉमेडी को देखकर हंस रही थी। मैं बहुत खुश हूं कि मैं उसे हंसा सकी।

यह एक सर्वोत्कृष्ट हिंदी फिल्म है और मुझे विश्वास है कि यह दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

उन्होंने कहा, बंटी और बबली 2 सभी दर्शकों के लिए, सभी आयु के लोगों के लिए है और यह दुर्लभ है क्योंकि उद्योग इन दिनों ऐसी सार्वभौमिक फिल्में नहीं बना रहा है।

 

आईएएनएस

Created On :   15 Nov 2021 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story