लॉकडाउन के नकारात्मक पहलू से निराश हैं रणविजय सिंह
मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। एंकर-अभिनेता रणवजिय सिंह का कहना है कि लॉकडाउन का नकारात्मक पहलू सामाजिक अन्याय है और कोरोनावायरस महामारी के बीच वंचितों की दुर्दशा है।
रणविजय का मानना है कि जहां लॉकडाउन के कई सकारात्मक पहलू हैं, वहीं इसके नकारात्मक पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
रणविजय ने कहा, मुझे लगता है कि लॉकडाउन में कई फायदे और नुकसान हैं। इसका ककारत्मक पहलू यह है कि मैं पत्नी और बेटी के साथ समय बिता रहा हूं, वहीं इसका नकारात्मक पहलू सामाजिक अन्याय और मुश्किल की इस घड़ी में वंचितों की दुर्दशा है।
रणविजय ने एडवेंचर रियलिटी शो रोडीज से प्रसिद्धि हासिल की और उनका कहना है कि यह सराहनीय है कि कैसे शो एक दशक से अधिक समय बाद भी लोगों का पसंदीदा बना हुआ है।
अभिनेता ने गो फन योरसेल्फ के एक एपिसोड में कुशा कपिला के साथ बातचीत के दौरान अपने विचार जाहिर किए, जो वूट पर स्ट्रीम होता है।
Created On :   31 May 2020 5:00 PM IST