रणवीर सिंह ने वर्चुअली फ्लॉन्ट किए अपने एब्स
मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। लंबे समय से सक्रिय नहीं रहने के बाद अभिनेता रणवीर सिंह आखिरकार इंस्टाग्राम पर लौट ही आए। हाल ही में लाइव सेशन के दौरान उन्होंने प्रशंसकों के बीच अपने टोंड एब्स फ्लॉन्ट किए। यह स्पष्ट है कि वह लॉकडाउन के दौरान भी अपने वर्कआउट में कोई कसर नहीं रहने दे रहे हैं।
रणवीर करीब एक महीने बाद अपने प्रशंसकों से इंट्रैक्ट हुए और सत्र के दौरान अपने प्रशंसकों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की। उनका लाइव आना पहले से नियोजित नहीं था वह बस प्रशंसकों को हेलो बोलने आए थे।
उन्होंने कहा, लंबे समय से यहां सक्रिय नहीं रहने के बाद मैं वापस आ गया हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह लॉकडाउन भावनात्मक तौर पर काफी चुनौतीपूर्ण है।
रणवीर के साथ वरुण धवन और साकिब सलीम भी जुड़े थे, जिन्होंने अभिनेता को शर्ट उतारने के लिए उकसाया और रणवीर ने बिना हिचके एक पल में ही अपना शर्ट उतार दिए।
रणवीर ने कहा, भावनात्मक रूप से बीता हुआ दो सप्ताह काफी कठिन समय रहा है। दुनिया में जो कुछ भी चल रहा है वह काफी अशांत करने वाला समय है। मेरे सभी दोस्तों और प्रशंसकों सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें। आपको ढेर सारा प्यार।
उन्होंने आगे कहा, मैं हमेशा से आशावादी रहा हूं, मुझे चीजों के उज्जवल पक्ष को देखना पसंद है। मैं हमेशा किसी भी स्थिति में सकारात्मक रहना पसंद करता हूं। ईमानदारी से कहूं तो यह काफी असाधारण है। हम सभी इसमें एक साथ हैं और मुझे विश्वास है कि इससे बाहर आने के बाद हमारे अंदर अधिक करुणा होगी।
Created On :   9 May 2020 6:00 PM IST