शनिवार को मल्टीटास्क पूछे जाने पर रसिका दुग्गल की प्रतिक्रिया
मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने मल्टीटास्क के बारे में पुछे जाने पर मजेदार प्रतिक्रिया दीं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, जिसमें वह योगा मैट पर बैठ कर सीरियस लुक में कैमरे की तरफ देखती नजर आ रही हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, जब शनिवार को कोई मल्टीटास्क के लिए कहे।
रसिका ने हाल ही में आईएएनएस को बताया था कि वह किसी बायोपिक में अभिनय करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, मैं वास्तव में एक बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने की इच्छा रखती हूं।
अभिनेत्री ने हामिद, किस्सा और मंटो जैसी फिल्मों में काफी अच्छा अभिनय किया है, वहीं उन्हें मिजार्पुर और दिल्ली क्राइम जैसे वेब शो में भी देखा गया है।
अभिनेत्री हाल ही में फिल्म लुटकेस में नजर आईं थी, जिसमें कुणाल केमू, गजराज राव, रणवीर शौरी और विजय राज ने अभिनय किया है।
Created On :   8 Aug 2020 8:30 PM IST