रति पांडे टीवी शो के लिए अपना मेकअप खुद करेंगी

Rati Pandey to do her own makeup for TV show
रति पांडे टीवी शो के लिए अपना मेकअप खुद करेंगी
रति पांडे टीवी शो के लिए अपना मेकअप खुद करेंगी

मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री रति पांडे जल्द ही देवी आदि पराशक्ति की शूटिंग फिर से शुरू कर देंगी। वह जितना संभव हो सके उतना सोशल डिस्टेंस बनाए रखना चाहती हैं इसलिए शो के लिए अपना मेकअप करने का जिम्मा उन्होंने खुद ले लिया है।

उन्होंने कहा, शूटिंग के लिए कई दिशानिर्देश हैं जिसमें मेकअप के बारे में भी है। मेकअप के दौरान कई लोग करीबी संपर्क में आते हैं और फिलहाल किसी भी जोखिम से बचने के लिए खुद से मेकअप करना ही बेहतर है।

रति इससे पहले लॉकडाउन के दिनों में पटना में अपने परिवार के साथ थीं। वह 10 जून को फ्लाइट से मुंबई पहुंची और फिर 12 जून को गाड़ी से उमरगांव पहुंची।

Created On :   15 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story