- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Rati Pandey to do her own makeup for TV show
दैनिक भास्कर हिंदी: रति पांडे टीवी शो के लिए अपना मेकअप खुद करेंगी

हाईलाइट
- रति पांडे टीवी शो के लिए अपना मेकअप खुद करेंगी
मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री रति पांडे जल्द ही देवी आदि पराशक्ति की शूटिंग फिर से शुरू कर देंगी। वह जितना संभव हो सके उतना सोशल डिस्टेंस बनाए रखना चाहती हैं इसलिए शो के लिए अपना मेकअप करने का जिम्मा उन्होंने खुद ले लिया है।
उन्होंने कहा, शूटिंग के लिए कई दिशानिर्देश हैं जिसमें मेकअप के बारे में भी है। मेकअप के दौरान कई लोग करीबी संपर्क में आते हैं और फिलहाल किसी भी जोखिम से बचने के लिए खुद से मेकअप करना ही बेहतर है।
रति इससे पहले लॉकडाउन के दिनों में पटना में अपने परिवार के साथ थीं। वह 10 जून को फ्लाइट से मुंबई पहुंची और फिर 12 जून को गाड़ी से उमरगांव पहुंची।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अर्जुन ने साझा किया सुशांत संग अपने चैट का स्क्रीनशॉट
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत मानसिक रूप से कमजोर नहीं थे : कंगना
दैनिक भास्कर हिंदी: लाल बाजार में पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी हर्षिता भट्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: एमी ने लॉकडाउन फ्लावर बाथ की फोटो शेयर की
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई में अंतिम संस्कार