रावण बने अरविंद त्रिवेदी ट्विटर से जुड़े, लोगों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। रामानंद सागर के रामायण सीरियल में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने ट्विटर पर अकाउंट बनाया। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनकी शुरुआत उनके साथी रामायण के सह-कलाकार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया द्वारा किए जाने के बाद हुई।
अरविंद को ट्विटर पर आने के बाद, प्रशंसक उत्साहित होकर उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं और प्रशंसा कर रहे हैं, जिसके बाद ट्विटर पर हैशटैगरावणऑनट्विटर ट्रेंड करना शुरू कर दिया।
अरविंद ने ट्वीट किया, मेरे बच्चों और आपके प्यार के कारण, मैं ट्विटर से जुड़ गया हूं। यह मेरी मूल आईडी है। जो कोई भी मेरा ट्वीट 18 अप्रैल को हैशटैगरावणऑनट्विटर के साथ रीट्वीट करेगा, मैं तुरंत उसे फॉलो करूंगा। जय श्री राम। ओम नम: शिवाय।
अरविंद ने प्यार जताने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करने के अलावा लोगों से घर पर रहने का भी आग्रह किया।
Created On :   19 April 2020 6:30 PM IST