रवीना टंडन की बिल्ली ने नहाने को ना कहा

Raveena Tandons cat said no to bath
रवीना टंडन की बिल्ली ने नहाने को ना कहा
रवीना टंडन की बिल्ली ने नहाने को ना कहा
हाईलाइट
  • रवीना टंडन की बिल्ली ने नहाने को ना कहा

मुंबई, 30 मार्च (आईएएनएस)। क्या आपने कभी किसी बिल्ली को बात करते सुना है? अगर आपने नहीं सुना है तो आपके पास इसे देखने का मौका है। अभिनेत्री रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी पालतू बिल्ली पूमा नहाने के बाद शरीर को पोछे जाने के दौरान नो (नहीं) कहती मालूम पड़ रही है।

रवीना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, क्या आपने कभी किसी बिल्ली को नो कहते सुना है। मेरी बिल्ली पूमा नहाने को नहीं कह रही है। घर में रहने को लेकर सहमत है।

अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनकी बिल्ली पूमा को नहाना पसंद नहीं है।

देश में कोरोनावायरस से निपटने को लेकर लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों को घर पर रहने, सुरक्षित रहने और मनचाही चीजें करने की भी सलाह दी।

Created On :   30 March 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story