लॉकडाउन में निखिल की शादी पर रवीना की प्रतिक्रिया
मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। लॉकडाउन के प्रतिबंधों के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा की शादी हुई, जो इस वक्त काफी सूर्खियां बटोर रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने इसकी आलोचना करते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
देशव्यापी लॉकडाउन में निखिल ने रामनगरा जिले में बिदादी के पास एक फार्महाउस में रेवती से शादी की। दक्षिणी राज्य में यह फार्महाउस बिदादी से तीन किलोमीटर दूर और बेंगलुरू से 45 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम की ओर स्थित है।
रवीना ने ट्विटर पर इस शादी को लेकर तंज कसा है।
उन्होंने इस शादी की खबर के लिंक को साझा करते हुए ट्वीट किया, ठीक है। स्पष्ट है कि इन बेचारों को इस बारे में नहीं पता कि देश में कई लोग अपने परिवारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, भूखे रह रहे हैं, जबकि बाकी के लोग इस संकट की घड़ी में दूसरों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे इस बात की हैरानी है कि बुफे में क्या परोसा गया होगा।
रवीना ने इससे पहले कहा था, हमने इस धरती को काफी नुकसान पहुंचाया है, इतना कि अब हम घरों से बाहर तक नहीं निकल सकते हैं। इसके साथ ही कई सारे ड्राइवर और घर पर हाथ बंटाने वाले सहयोगियों ने अपनी नौकरी खो दी है। मेरी लोगों से विनती है कि इन्हें काम से न निकालें क्योंकि ये अपनी इसी पगार पर निर्भर हैं।
Created On :   17 April 2020 6:31 PM IST