भारत यात्रा के सपने देख रही हैं रीज विदरस्पून

Reese Witherspoon is dreaming of traveling to India
भारत यात्रा के सपने देख रही हैं रीज विदरस्पून
भारत यात्रा के सपने देख रही हैं रीज विदरस्पून

लॉस एंजेलिस, 28 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री रीज विदरस्पून और उनके बेटे टेनेसी भारत की यात्रा करने का सपना देख रहे हैं।

विदरस्पून का हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट इस तथ्य को रेखांकित करता है। पोस्ट में, मां-बेटे को भारत की एक एक्टिविटी बुक में मगन देखा जा सकता है।

तस्वीर में, टेनेसी पेन पकड़े हुए हैं, जबकि विदरस्पून इंडिया लिखे पेज की ओर इशारा करती नजर आ रही है। पास ही में एक मेज पर भारत का एक ब्रोशर और फर्जी पासपोर्ट भी पड़ा है, जो खेलने के लिए है।

अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ लिखा, हम उन जगहों के सपने देख रहे हैं, जहां हम जाएंगे। आप कहां जाने का सपना देख रहे हैं?

लॉकडाउन के बीच अभिनेत्री परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण अच्छा वक्त गुजार रही हैं।

Created On :   28 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story