रिलायन्स एंटरटेनमेंट को मिला बेस्ट ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर अवॉर्ड
मुंबई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। अनिल अंबानी के रिलायन्स एंटरटेनमेंट को लाइफस्टाइल ब्रांड मंचकिन के लिए बेस्ट ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूटर का अवॉर्ड मिला है।
फिल्म डिवीजन के अलावा रिलायन्स एंटरटेनमेट के पास एक लाइसेंसिंग और मर्चेडाइजिंग डिवीजन भी है जो मचकिन और आरएमजेड जैसे प्रमुख लाइफस्टाइल ब्रांड्स का विपणन और वितरण करता है। मचकिन एक मशहूर बेबी लाइफस्टाइल ब्रांड है।
कंपनी को यह पुरस्कार 20 सितंबर को जर्मनी के कोलोन शहर में आयोजित मचकिन के वार्षिक सम्मेलन के दौरान मिला।
यह अवॉर्ड रिलायन्स एंटरटेनमेंट के पहलों को मान्यता दी जिसमें सोशल मीडिया पर ग्राहकों को खुद से जोड़े रखना, कंपनी की गतिविधियों और 100 से अधिक रिटेल स्टोर्स पर वितरण शामिल है। इन स्टोर्स में मदरकेयर, टून्ज रिटेल और फर्स्टक्राइ जैसे कई बेबी स्पेशलिस्ट स्टोर्स शामिल है।
मचकिन के संस्थापक स्टीव डन ने कहा, रिलायन्स एंटरटेनमेंट ने दो सालों में वह हासिल कर दिखा जो अन्य डिस्ट्रीब्यूटर्स पांच सालों में भी नहीं कर सकते हैं।
एमी एक्सपोर्ट के सेल्स डिरेक्टर ओलेग सेमिन ने कहा, अपने कठिन परिश्रम, प्रयास, क्रिएटिव सोच, प्रतिबद्धता और मैनेजमेंट के चलते रिलायन्स एंटरटेनमेंट डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के हकदार हैं।
भारत में मचकिन के विपणन और वितरण के लिए विशेष लाइसेंसधारक बनने में दो साल से भी कम समय में रिलायन्स एंटरटेनमेंट ने यह सुनिश्चित किया कि 89 प्रतिशत की वाई ओ वाई(ईयर ओवर ईयर) वृद्धि के साथ मचकिन एमेजॉन पर लीडिंग ब्रांड है।
Created On :   28 Sept 2019 5:30 PM IST