उन दिनों के याद कर रही हूं, जब महामारी केवल इतिहास के किताबों में थी : प्रीति जिंटा

Remembering the days when the epidemic was only in the history books: Preity Zinta
उन दिनों के याद कर रही हूं, जब महामारी केवल इतिहास के किताबों में थी : प्रीति जिंटा
उन दिनों के याद कर रही हूं, जब महामारी केवल इतिहास के किताबों में थी : प्रीति जिंटा
हाईलाइट
  • उन दिनों के याद कर रही हूं
  • जब महामारी केवल इतिहास के किताबों में थी : प्रीति जिंटा

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा उन दिनों को याद कर रही हैं, जब महामारी शब्द केवल इतिहास के पन्नों में दिखाई देते थे।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने पति के गालों के किस करती नजर आ रही हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, उन बेपरवाह दिनों को याद कर रही हूं, जब महामारी सिर्फ इतिहास के किताबों में पाई जाती थी। और हम फ्री बर्ड्स की तरह घूमते थे।

अभिनेत्री ने हाल ही में एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना जांच करवाते-करवाते वह इसकी एक्सपर्ट बन गई हैं। फिलहाल अभिनेत्री इस समय किंग्स एलेवन पंजाब को सपोर्ट करने के लिए यूएई में हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह कोरोना टेस्ट करवाते नजर आ रही हैं।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   23 Oct 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story