फिल्मों, टीवी में महिला समर्थक बोर्ड से जुड़ी ऋचा चड्ढा
- फिल्मों
- टीवी में महिला समर्थक बोर्ड से जुड़ी ऋचा चड्ढा
मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को एडवाइजरी बोर्ड ऑफ वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन इंडिया (डब्ल्यूआईएफटी) का सदस्य बनाया गया है।
इस बारे में ऋचा ने कहा, मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो बिना गॉडफादर इस इंडस्ट्री में आई और यह आसान नहीं था। इस वक्त इंडस्ट्री में पहले से अधिक व्यवस्थित वर्कस्पेस है और पहले के मुकाबले अब काम करना ज्यादा सुरक्षित है। यह धारणा है कि यह जगह महिलाओं के लिए अच्छी नहीं है। मेरे बड़े परिवार में हर कोई उस समय आशंकित था जब मैं फिल्म उद्योग से जुड़ी।
उन्होंने आगे कहा, लेकिन इन 10 सालों में मैंने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ कुछ भ्रांतियां तोड़ने वाली परियोजनाओं पर काम किया है और मुझे अपनी फिल्मोग्राफी और संघर्ष पर गर्व है। अब एक फिल्म का सेट महिलाओं से भरा हुआ है और अगर हम एक संतुलित कहानी कहना चाहते हैं तो लैंगिक समानता का वातावरण बनाना महत्वपूर्ण है।
Created On :   13 March 2020 1:30 PM IST