रिद्धिमा ने नीतू, रणबीर कपूर के कोविड संक्रमित होने की रिपोर्ट खारिज की
- रिद्धिमा ने नीतू
- रणबीर कपूर के कोविड संक्रमित होने की रिपोर्ट खारिज की
मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें उनकी मां नीतू कपूर, भाई रणबीर कपूर और फिल्म निर्माता करण जौहर के कोविड-19 से संक्रमित होने की बात कही जा रही है।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर के बाद कपूर परिवार के सदस्यों का कोविड से संक्रमित होने की अफवाह इंटरनेट पर वायरल होने लगी थी।
रिद्धिमा ने एक ऐसे ही ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा, जो कि नीतू कपूर के जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे, से संपर्क में आने से किस तरह नीतू कपूर, रणबीर कपूर और करण जौहर वायरस से संक्रमित हुए हैं।
रिद्धिमा ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए लिखा, कम से कम सत्यापन/स्पष्टीकरण की मांग तो करें। हम फिट हैं। हम ठीक हैं। अफवाह फैलाना बंद करें।
Created On :   12 July 2020 5:30 PM IST