स्किनकेयर के लिए एलईडी थेरेपी अपना रही हैं रीता ओरा
By - Bhaskar Hindi |30 Jun 2020 5:00 AM IST
स्किनकेयर के लिए एलईडी थेरेपी अपना रही हैं रीता ओरा
मुम्बई, 30 जून (आईएएनएस)। गायिका रीता ओरा स्किनकेयर के लिए इन दिनों एलईडी थेरेपी का उपयोग कर रही हैं।
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक रीता एक ऐसा डिवाइस यूज कर रही हैं, जो फुल स्पेक्ट्रम एलईडी लाइट देता है, जिससे कि थेरेमो थेरेपी, कायरो थेरेपी और एडवांस्ड टी-सोनिक थेरपी में मदद मिलती है।
रीता का कहना है कि इस थेरेपी से उनकी त्वचा में काफी अंतर आया है। रीता के मुताबिक इस थेरेपी से उनका स्किन काफी ग्लो करने लगा है और वह हर समय तरोताजा महसूस करती हैं। साथ ही अब उन्हें अपनी त्वचा को साफ और नरम बनाए रखने के लिए स्क्रब या फिर फेसियल की जरूरत नहीं।
Created On :   30 Jun 2020 10:30 AM IST
Tags
Next Story