रितेश-जेनेलिया का टिकटॉक वीडियो वायरल
मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी अभिनेत्री पत्नी जेनेलिया ने टाइम पास के लिए टिकटॉक का सहारा लिया है और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोगों का दिल जीत रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ये मनमोहक वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में रितेश और जेनेलिया को 1991 की सुपरहिट फिल्म साजन का सदाबहार गाना मेरा दिल भी कितना पागल है पर एक्टिंग करते देखा जा सकता है। फिल्म साजन में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सलमान खान मुख्य भूमिका में थे।
हालांकि कुमार सानू और अलका याग्निक के गाए मूल गाने का उपयोग करने के बजाय दोनों ने आतिफ असलम द्वारा गाए रीमिक्स के साथ एक्टिंग की।
रितेश-जेनेलिया का ऑनस्क्रीन रोमांस असल जिंदगी में भी उनके मधुर रिश्ते को दर्शाता है।
उनके प्रशंसक इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वहीं दोनों के प्रशंसकों ने लवली कपल, बेस्ट कपल और फेवरेट जोड़ी जैसी टिप्पणियां दी हैं।
एक प्रशंसक ने लिखा, बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी में से एक।
एक अन्य ने लिखा, शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद।
Created On :   13 April 2020 9:30 PM IST