बॉम्बे हाईकोर्ट से रिया चक्रवर्ती को 28 दिन बाद मिली बेल (लीड-1)

Riya Chakraborty gets Bell (lead-1) from Bombay High Court after 28 days
बॉम्बे हाईकोर्ट से रिया चक्रवर्ती को 28 दिन बाद मिली बेल (लीड-1)
बॉम्बे हाईकोर्ट से रिया चक्रवर्ती को 28 दिन बाद मिली बेल (लीड-1)
हाईलाइट
  • बॉम्बे हाईकोर्ट से रिया चक्रवर्ती को 28 दिन बाद मिली बेल (लीड-1)

मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को एक लाख रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी। उनके वकील सतीश मानशिंदे ने यहां यह जानकारी दी।

न्यायमूर्ति एस.वी. कोतवाल, जिन्होंने पिछले सप्ताह जमानत अर्जी संबंधी सुनवाई पूरी की थी, उन्होंने बुधवार सुबह फैसला सुनाया।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा 9 सितंबर को ड्रग से संबंधित मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद, रिया ने 28 दिन हिरासत में बिताए हैं। उन्हें मंगलवार को एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

हालांकि, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को जमानत नहीं मिली है।

कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए, मानशिंदे ने कहा, सच्चाई और न्याय की जीत हुई है।

उन्होंने कहा, रिया की गिरफ्तारी और हिरासत पूरी तरह से अनुचित थी। तीन केंद्रीय एजेंसियों - सीबीआई, ईडी और एनसीबी - रिया के पीछे पड़ गई थी और अब यह सब खत्म होना चाहिए। हम सच्चाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। सत्य मेव जयते।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स एंगल के मामले में एनसीबी द्वारा रिया, शोविक सहित 19 को अगस्त-सितंबर के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

उन लोगों में चक्रवर्ती भाई-बहन, सुशांत के कर्मचारी दीपेश सावंत, सैमुएल मिरांडा, कई ड्रग पेडलर, सप्लायर और फिल्म उद्योग से जुड़े व्यक्ति शामिल हैं।

सितंबर के अंत तक गिरफ्तार किए गए अन्य लोग हैं--अब्बास लखानी, करण अरोरा, जैद विलात्रा, अब्दुल बासित परिहार, कैजान इब्राहिम, अनुज केसवानी, अंकुश अरनेजा, कमरजीत सिंह आनंद, संकेत पटेल, संदीप गुप्ता, आफताब अंसारी, दिव्या फर्नांडिस, सूर्यदीप मल्होत्रा, क्रिस कोस्टा, राहिल विश्राम और क्षितिज आर. प्रसाद।

अभियुक्तों में से कुछ को जमानत मिल गई है, अन्य अलग-अलग अवधि के लिए हिरासत में हैं क्योंकि एनसीबी की जांच कई अन्य अभिनेत्रियों से पूछताछ के साथ जारी है।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   7 Oct 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story