सुशांत मामले में रिया ने जांच मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

Riya moves Supreme Court to transfer investigation to Mumbai in Sushant case
सुशांत मामले में रिया ने जांच मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया
सुशांत मामले में रिया ने जांच मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया
हाईलाइट
  • सुशांत मामले में रिया ने जांच मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उनके पिता के.के. सिंह द्वारा पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद अभिनेत्री ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की।

आईएएनएस से बात करते हुए, रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि उनकी मुवक्किल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर जांच को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है, जहां अभिनेता की मौत के संबंध में जांच पहले से ही प्रगति पर है। मानशिंदे ने हालांकि याचिका का कन्टेंट साझा करने से मना कर दिया।

सुशांत और रिया रिश्ते में थे। सुशांत के पिता ने रिया पर उनके बेटे के पैसे हड़पने, डराने-धमकाने का और परिवार से दूर करने का आरोप लगाया है।

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी पर लटके पाए गए थे।

Created On :   29 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story