सुशांत की आखिरी फिल्म के रिलीज होने से पहले रिया ने किया याद
- सुशांत की आखिरी फिल्म के रिलीज होने से पहले रिया ने किया याद
मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने शुक्रवार को उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज होने के दिन एक ईमोश्नल नोट लिखा है।
रिया अपने इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, तुम्हें देखने के लिए मुझे अपने अंदर समाए हर ताकत की खूब जरूरत पड़ेगी। मुझे पता है कि तुम यहां मेरे साथ हो, मेरी जिंदगी के हीरो हो तुम, मैं तुम्हें और तुम्हारे प्यार को सेलिब्रेट करूंगी। मुझे पता है कि तुम भी हमारे साथ इसे देख रहे होगे।
सुशांत की पहली फिल्म काय पो चे में उनके सह-कलाकार रह चुके अमित साध भी उनकी याद में एक भावात्मक नोट साझा किया है।
अमित ने लिखा, मिस यू भाई! हमेशा मेरे ईशान रहोगे! हम आज भारी मन के साथ तुम्हारी फिल्म देखेंगे!उम्मीद करता हूं कि प्यार को देखकर तुम स्वर्ग में डांस करोगे..तुम्हें जिंदगी भर प्यार किया जाएगा।
अमित ने इसके साथ सुशांत के साथ वाली एक तस्वीर को भी ट्वीट किया है।
बता दें कि काय पो चे में सुशांत के किरदार का नाम ईशान था।
Created On :   24 July 2020 7:00 PM IST