रॉबी विलियम्स तीन सप्ताह के क्वारंटाइन के बाद परिवार से मिले

- रॉबी विलियम्स तीन सप्ताह के क्वारंटाइन के बाद परिवार से मिले
लॉस एंजेलिस, 29 मार्च (आईएएनएस)। गायक रॉबी विलियम्स ने तीन सप्ताह के क्वारंटाइन को खत्म कर लिया है, जिसके बाद वह अपने परिवार से दोबारा मिल सके।
गायक ने अमेरिकी अभिनेत्री आयडा फील्ड से शादी की है और उनके चार बच्चे हैं, जिनमें सात साल की बेटी थियोडोरा, पांच साल का बेटा शार्लटन, 18 महीने की बेटी कॉलेट और एक महीने का बेटा ब्यू है।
मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबी ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका लौटने के बाद अपने परिवार से खुद को दूर रख रहे थे, क्योंकि उन्होंने कोरोनावायरस रोकथाम के उपाय क्वारंटाइन को अपनाते हुए एहतियात बरता था।
शनिवार को इंस्टाग्राम के माध्यम से आयडा ने अपने दो बड़े बच्चों को अपने पिता से मिलने के लिए दौड़ते हुए दिखाया, क्योंकि उनके पिता का तीन सप्ताह का क्वारंटाइन खत्म हो चुका था।
वीडियो में थियोडोरा और शार्लटन को एक साथ सड़क की ओर भागते हुए देखा गया। दरअसल आयडा ने उनसे पूछा कि क्या वे किसी ऐसे इंसान को देख सकते हैं, जिसे वे पहचानते हैं, और सामने से रॉबी को आते देखा गया।
Created On :   29 March 2020 5:00 PM IST












