- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Rohit shetty and Ajay devgn's golmaal again break box office record
दैनिक भास्कर हिंदी: कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही 'गोलमाल अगेन', 150 करोड़ के नजदीक पहुंची

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन स्टारर फिल्म 'गोलमाल अगेन' कमाई के मामले में इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। दिवाली पर रिलीज हुई 'गोलमाल अगेन' लोगों को हंसा हंसाकर लोटपोट करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तेज रफ्तार से दौड़ती जा रही है। फिल्म ने शुरुआती 5 दिनों में 116.89 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है। सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी यह हॉरर कॉमेडी फिल्म जबरदस्त बिजनेस कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट कर फिल्म की जबरदस्त कमाई के बारे में बताया है।
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 30.14 करोड़, शनिवार को 28.37 करोड़, रविवार को 29.09 करोड़, सोमवार को 16.04 करोड़ और मंगलवार को 13.25 करोड़ रु. कमाए हैं। मंगलवार को वीकडे होने के बावजूद भी फिल्म ने बेहतरीन 25.47 की ओवरसीज कमाई कर डाली। इस तरह फिल्म की दुनिया भर की कमाई 142.36 करोड़ रु. पहुंच गई है। उम्मीद है हफ्ते भर में यह 150 करोड़ का आकड़ां छू लेगी।
#GolmaalAgain Fri 30.14 cr, Sat 28.37 cr, Sun 29.09 cr, Mon 16.04 cr, Tue 13.25 cr. Total: ₹ 116.89 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 25, 2017
सूत्रों की मानें तो फिल्म फिल्म 'गोलमाल अगेन' का बजट लगभग 100 करोड़ रु. है। जिसमें 80 करोड़ रु. प्रोडक्शन लागत है, जबकि 20 करोड़ रु. प्रमोशन की लागत बताई जाती है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इस फिल्म को भारत में लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर, जबकि वर्ल्ड वाइड 4200 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
फिल्म 'गोलमाल अगेन' को रोहित शेट्टी ने डॉयरेक्ट की है। यह फिल्म गोलमाल का चौथा पार्ट है। इस फिल्म के पिछले तीनों पार्ट भी सुपर हिट रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयास तलपड़े, कृणाल खेमू के साथ बाकी टीम को बरकरार रखा गया है। इस फिल्म में सिर्फ तब्बू और परिणीति चौपड़ा नए चेहरे हैं। चौथे पार्ट की सफलता के बाद रोहित शेट्टी और 'गोलमाल अगेन' की टीम ने फिल्म के पांचवें पार्ट के आने के संकेत दे दिए हैं। फिल्म के इस चौथे पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 'पद्मावती' का पहला गाना 'घूमर' रिलीज, रॉयल लुक में दिखीं दीपिका , देखें वीडियो
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिसमस पर धमाका करेंगे सलमान खान, Tiger Zinda Hai का नया पोस्टर रिलीज
दैनिक भास्कर हिंदी: कॉमेडी का डबल डोज है कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी', ट्रेलर रिलीज
दैनिक भास्कर हिंदी: 10 साल बाद बॉबी देओल का सूखा खत्म, सलमान के साथ आ रही है 'ये' बड़ी फिल्म