द ग्रे मैन में नजर आएंगे रयान गोसलिंग, क्रिस इवांस

Ryan Gosling and Chris Evans will be seen in The Gray Man
द ग्रे मैन में नजर आएंगे रयान गोसलिंग, क्रिस इवांस
द ग्रे मैन में नजर आएंगे रयान गोसलिंग, क्रिस इवांस
हाईलाइट
  • द ग्रे मैन में नजर आएंगे रयान गोसलिंग
  • क्रिस इवांस

लॉस एंजेलिस, 18 जुलाई (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार क्रिस इवांस और रयान गोसलिंग रुसो ब्रदर्स के द ग्रे मैन में नजर आएंगे। फिल्म का बजट 20 करोड़ डॉलर है।

डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एवेंजर्स : एंडगेम के निर्देशक जो और एंथनी रुसो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए फिल्म का निर्देशन करेंगे। उनका इरादा जेम्स बॉन्ड स्तर पर एक नई फ्रेंचाइजी बनाने का है।

स्क्रिप्ट को जो रुसो ने एंडगेम के स्क्रिप्ट राइटर क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफन मैकफली के साथ मिलकर लिखा है।

द ग्रे मैन इसी नाम के साल 2009 में आई मार्क ग्रेनी के उपन्यास पर आधारित है और यह एक फ्रीलांस हत्यारे और कोर्ट गैन्ट्री (गोसलिंग द्वारा अभिनीत) के पूर्व सीआईए ऑपरेटिव के बारे में है।

Created On :   18 July 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story