साईं बाबा की टेलीविजन पर वापसी
मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। धारावाहिक साईं बाबा की छोटे पर्दे पर वापसी हो रही है। इसमें अभिनेता मुकुल नाग ने संत साईं बाबा की भूमिका निभाई है। धारावाहिक के रचनात्मक लेखक और निर्देशक मोती सागर कहते हैं कि साईं बाबा की कहानी दर्शकों को महामारी के साथ या उसके बिना जीवन की विभिन्न बाधाओं से लड़ने की ताकत देगी।
यह शो देश में बने संकट के हालात के दौरान साईं बाबा के संदेश, शिक्षाओं और कार्यों को फैलाने में मदद करेगा।
सागर ने कहा, हमारा परिवार कई वर्षों से साईं बाबा में ²ढ़ विश्वास रखता है। इस शो को लाने के पीछे की विचार प्रक्रिया साईं बाबा द्वारा मेरे पिता, मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को दिया गया आशीर्वाद है।
उन्होंने आगे कहा, हम गर्व से कह सकते हैं कि हम मूल निर्माता थे, जिन्होंने 2005 में भारतीय दर्शकों के लिए साईं बाबा के जीवन को दर्शाते हुए एक शो बनाया। साईं बाबा की कहानी दर्शकों को महामारी के साथ या उसके बिना जीवन की विभिन्न बाधाओं से लड़ने की ताकत देगी। उनके प्रवचन, बातें मानवता के उत्थान के बारे में हैं और यह आज सभी को प्रेरित कर सकते हैं। यह शो बार-बार देखने के योग्य है और मुझे खुशी है कि स्टार प्लस इतने कठिन समय में साईं बाबा के भक्तों और अपने दर्शकों के लिए शो का प्रसारण कर रहा है।
इस शो को 22 जून से प्रसारित किया जाएगा।
Created On :   21 Jun 2020 3:31 PM IST