सारा अली खान वीर पहाड़िया को कर चुकीं हैं डेट पहली बार किया खुलासा

सारा अली खान वीर पहाड़िया को कर चुकीं हैं डेट पहली बार किया खुलासा


डिजिटल डेस्क, मुंबई। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली स्टार किड और अभिनेत्री सारा अली खान के बेबाक और बोल्ड अंदाज से लोग उनके फैन हैं। सारा अली खान की दो फिल्में "केदारनाथ" और "सिंबा" ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी धमाल मचाया। हाल ही में एक शो के दौरान सारा ने अपनी लव लाइफ और र‍िलेशन को खुलासा किया। सारा अली खान ने बीते द‍िनों कार्त‍िक आर्यन के ल‍िए अपने क्रश का इजहार भी किया था। जब सारा अली खान से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया देश के पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते का नाम बताया। उन्‍होंने साल 2016 में डेटिंग शुरू की और एक साल में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

 

इस बात का खुलासा करण जौहर के शो "कॉफी विद करण" में भी हुआ था। सैफ अली खान ने यह बताया था कि वह सारा के बॉयफ्रेंड से मिल चुके हैं। इसके अलावा उसके साथ ड्रिंक भी कर चुके हैं। उन्‍होंने यह भी कहा था कि वह काफी ओपन माइइंडेड हैं साथ ही फ्रेंडली भी वीर पहाड़िया के बारे में और भी खुलासे करते हुए सारा ने कहा हमारे रिश्ते के बीच किसी तरह की परेशानी नहीं थी और ना ही वीर ने मेरा दिल तोड़ा, हमने अपनी मर्जी से ही खत्म कर दिया था। सारा ने यह भी बताया कि अब तक केवल एक बार वह रिलेशनशिप में थी। सारा ने बताया कि वह हमेशा से पढ़ाकू रहीं, आज भी वो पढ़ना पसंद करती हैं और लगभग हर विषय का अध्ययन कर चुकी हैं। वह कोलंबिया जैसे विश्वविद्यालय और न्यूयॉर्क जैसे एक शहर में इसका आनंद ले चुकी हैं। आपको बता दें कि सारा अली खान की दो फिल्में "केदारनाथ" और "सिंबा" ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी धमाल मचाया। दर्शकों ने फिल्म को काफी पसंद किया था। "सिंबा" तो उनकी 200 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली फिल्म भी बन गई है। सारा अली खान के वर्क फ्रेंट की बात करें तो, जल्द ही वह "लव आजकल 2" में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं। 
 

Created On :   29 Jan 2019 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story