दैनिक भास्कर हिंदी: सलीम खान ने इंदौर में नहीं रिलीज होने दी लवयात्री, इसके पीछे है बड़ी वजह

October 6th, 2018

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर विवादों में रही आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवयात्री रिलीज हो गई है। ऐलान के समय से ही फिल्म से कई विवाद जुड़े, फिल्म का टाइटल तक बदल दिया गया। लवयात्री सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म थी, जो सिर्फ मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को छोड़कर पूरे भारत में रिलीज हुई। इंदौर में फिल्म रिलीज ना होने की वजह फिल्म का विवाद नहीं है, बल्कि खुद सलमान के पिता सलीम खान हैं, जिन्होंने इंदौर में फिल्म लवयात्री रिलीज नहीं होने दी है।