सलमा हायेक ने इटर्नल्स के ट्रेलर के अपने संस्करण से हटाया पर्दा
- सलमा हायेक ने इटर्नल्स के ट्रेलर के अपने संस्करण से हटाया पर्दा
नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हायेक अपनी फिल्म द इटर्नल्स के रिलीज होने में हो रही देरी से निराश हैं। उन्होंने ट्रेलर की कुछ अंदरूनी तस्वीरें साझा की हैं, जो इस सुपरहीरो प्रोजेक्ट को फिल्माने के दौरान सितारों का लुक रहा है।
तस्वीरों के साथ कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, अगर कोविड-19 न होता, तो अब तक इटर्नल्स बड़े पर्दे पर आ चुकी होती। चूंकि अभी मैं आपके साथ फिल्म के ट्रेलर को भी साझा नहीं कर सकती, इसलिए मैं आपके साथ फिल्म को फिल्माने के दौरान ट्रेलर की तस्वीरें शेयर कर रही हूं। बता दूं, इसे मैंने खुद सजाया है।
द इटर्नल्स पहले 6 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी के चलते इसकी रिलीज को पीछे टाल दिया गया। फिल्म को क्लो झाओ ने निर्देशित किया है, जिसमें एंजेलिना जोली, रिचर्ड मैडेन, किट हैरिंगटन, गेम्मा चान और कुमैल ननजियानी जैसे कलाकार हैं।
एएनएस/एसजीके
Created On :   7 Nov 2020 6:30 PM IST