कटरीना संग फिर दिल दिया गल्ला करेंगे सलमान, भारत में प्रियंका की जगह लेंगी कटरीना 

कटरीना संग फिर दिल दिया गल्ला करेंगे सलमान, भारत में प्रियंका की जगह लेंगी कटरीना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान और कटरीना की वाकई "अजब प्रेम की गजब ही कहानी" है, जब कटरीना किसी मंझधार में होती है, तो सलमान उन्हें अपना सहारा देने के लिए पहुंच जाते हैं, और जब सलमान किसी परेशानी में होते हैं तो कटरीना भी उनकी हेल्प करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं और इसका लेटेस्ट एग्जाम्पल हैं कैट का सल्लु की अपकमिंग फिल्म भारत को हां करना।

जी हां जबसे प्रियंका ने फिल्म "भारत" छोड़ी थी तभी से इस फिल्म के मेकर्स, सलमान के अपोजिट किसी बड़ी हीरोइन को कास्ट करना चाहते थे, कभी कहा गया की फिल्म में कटरीना नजर आएंगी तो, कभी खबरें आईं की दीपिका पादुकोण को फिल्म के लिए अप्रोच किया किया गया है। इतना ही नहीं भारत के लिए जैकलीन और अनुष्का का नाम भी सामने आय़ा था। लेकिन फाइनली ये सस्पेंस खत्म हुआ सलमान की खास दोस्त और एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना पर पहुंचकर। 

जो अब मोस्ट अवेटेड फिल्म "भारत" में ना सिर्फ प्रियंका की जगह लेंगी बल्कि सलमान के साथ एक बार फिर रोमांस भी फरमाएंगी। इस बात का खुलासा खुद भाईजान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए किया है, और बाकायदा स्वैग के साथ कटरीना का स्वागत भी किया। 
 

 



अब ये तो सब जानते ही हैं कि दोनों सालों से एक-दूसरे के काफी क्लोज हैं. यहां तक कि रणबीर से रिलेशनशिप के दौरान भी सलमान-कैटरीना की दोस्ती खत्म नहीं हुई. और शायद ये इनके मजबूत रिश्ते का ही सबूत है कि दो दिन के अंदर ही कैटरीना ने "भारत" में काम करने के लिए तैयार हो गई हैं, और जिसकी शूटिंग वे सितम्बर से शुरू कर सकती हैं

 

Image result for priyanka chopra


प्रियंका की वजह से कैट को मिला रोल 

फिल्म भारत के जरिए सलमान-प्रियंका करीब 1 दशक बाद साथ काम करने जा रहे थे. लेकिन प्रियंका ने निक जोनस से शादी की खातिर ऐन मौके पर फिल्म से किनारा कर लिया, और ये रोल कटरीना की झोली में आ गयी

 

Image result for salman katrina

 


सलमान संग हिट है जोड़ी 

हांलाकि इस रिप्लेसमेंट के बाद भी फिल्म भारत की पूरी टीम बेहद खुश है, और शायद खुशी की वजह है सलमान और कटरीना की सिजलिंग केमिस्ट्री। 

जिसे हर कोई ना सिर्फ बार-बार देखने को बेताब रहता है, बल्कि दिल खोलकर इस जोड़ी पर अपना प्यार भी बरसाता है....एक था टाइगर, टाइजर जिंदा है, पार्टनर और अजब प्रेम की गजब कहानी ऑडियंस से मिले इसी बात का सबूत है

Created On :   31 July 2018 3:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story