जब कैटरीना से नजरें नहीं हटा पाए सलमान..यूं टकटकी लगाए निहारते रहे
डिजिटल डेस्क,मुंबई। फिल्म "टाइगर जिंदा है" में सालमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग जब से शुरू हुई है तब से ही दोनों की स्टार्स की बॉन्डिंग की तस्वीरें और खबरें आती रहती हैं। फिल्म के सेट के अलावा सलमान-कैटरीना की कई ऐसी तस्वीरें है जो उनके फैंस का दिल जीत लेती हैं। अब हाल ही में फिल्म के सेट से एक और फोटो सामने आई है। जो काफी पसंद की जा रही है।
तस्वीर में कैटरीना और सलमान एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में कैटरीना अपने मोबाइल से सनसेट को कैमरे में कैद कर रहीं है, तो वहीं सलमान की नजरें कैटरीना को देख रहीं हैं। तस्वीर में सलमान की नजरों को फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ने अपने कैमरे से पकड़ा है और इस तस्वीर को अब्बास ने सोशल साइट ट्विटर पर पोस्ट किया है।
तस्वीर में जितना रोमांटिंक सन सेट है, उससे कहीं ज्यादा रोमांटिक हैं सलमान का कैट को टकटकी लगाए देखना।
आपको बता दें, फिल्म "टाइगर ज़िंदा है" इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी।
Created On :   12 Sept 2017 12:36 PM IST