कोविड-19 के चलते इस खाली समय का सलमान ऐसे कर रहे हैं सदुपयोग

Salman is using this free time due to Kovid-19.
कोविड-19 के चलते इस खाली समय का सलमान ऐसे कर रहे हैं सदुपयोग
कोविड-19 के चलते इस खाली समय का सलमान ऐसे कर रहे हैं सदुपयोग
हाईलाइट
  • कोविड-19 के चलते इस खाली समय का सलमान ऐसे कर रहे हैं सदुपयोग

मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनावायरस के घातक प्रकोप के बीच सावधानी का ध्यान रखते हुए फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी गई है, ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपना पसंदीदा काम चित्रकारी कर इस खाली समय का सदुपयोग कर रहे हैं।

सलमान अभी कुछ दिनों पहले तक अपनी आने वाली फिल्म राधे : योर मोस्ट वान्टेड भाई की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन अब इस खाली समय के बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, हैशटैगस्केचिंग।

वीडियो में सलमान काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं क्योंकि गीत कहो ना प्यार है को गुनगुनाते हुए वह बड़े ही मन से चित्रकारी करते दिख रहे हैं।

ब्लैक पेस्टल से सलमान द्वारा बनाई गई इस तस्वीर को उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।

लोग कमेंट्स में उनके लिए मल्टी टैलेंटड और ऑल राउंडर जैसी बातें लिख रहे हैं।

Created On :   19 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story