खूब जमेगा रंग जब पर्दे पर उतरेगी मस्तानी संग सुल्तान की जोड़ी

खूब जमेगा रंग जब पर्दे पर उतरेगी मस्तानी संग सुल्तान की जोड़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई । फाइनली अब वो वक्त आ गया है जब फैंस को फिल्मी परदे पर पहली बार ऐसी जोड़ी देखने को मिलेगी, जिसने इससे पहले कभी स्क्रीन शेयर नहीं की। हम बात कर रहे है दीपिका पादुकोण और सलमान खान की, जो जल्द ही फिल्मी पर्दे पर एक-दूसरे के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। ये कारनामा करने वाले हैं जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, जिन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म "इंशा अल्लाह" के लिए सलमान के अपोजिट दीपिका पादुकोण को फाइनल किया है।

 


 

Created On :   30 Aug 2018 1:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story