सुशांत सिंह सुसाइड केस: मुंबई पुलिस अब सलमान खान की एक्स मैनेजर रेशमा से करेगी पूछताछ

Salman Khans former manager questioned in Sushant case
सुशांत सिंह सुसाइड केस: मुंबई पुलिस अब सलमान खान की एक्स मैनेजर रेशमा से करेगी पूछताछ
सुशांत सिंह सुसाइड केस: मुंबई पुलिस अब सलमान खान की एक्स मैनेजर रेशमा से करेगी पूछताछ
हाईलाइट
  • सुशांत मामले में सलमान खान की पूर्व मैनेजर से पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान की पूर्व मैनेजर रेशमा शेट्टी का बयान दर्ज किया। रेशमा बॉलीवुड के शीर्ष सेलेब्रिटी मैनेजरों में से एक हैं। सूत्रों के मुताबिक, बंद्रा थाने में रेशमा से लगभग पांच घंटों तक पूछताछ की गई। पुलिस ने अभी रेशमा के बयान का ब्योरा नहीं दिया है। रेशमा सलमान के मैनेजर के तौर पर साल 2010 से ही चर्चित रही हैं। उन्होंने साल 2018 तक सलमान का काम संभालती रहीं, उसके बाद अक्षय कुमार का काम संभालने लगीं। वह पेशेवर तौर पर अभिनेत्री आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ भी जुड़ी रही हैं।

सुशांत की मौत के मामले में पुलिस अब तक 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। नि लोगों से पूछताछ की गई, उनमें अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी शामिल हैं। उनके निर्देशन में बनी सुशांत अभिनीत फिल्म दिल बेचारा अभी रिलीज नहीं हुई है। इस फिल्म में सुशांत के साथ काम करने वाली नवोदित अभिनेत्री संजना सांघी से भी पूछताछ की जा चुकी है। इसके अलावा फिल्मकार संजय लीला भंसाली व कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बताती है कि सुशांत ने आत्महत्या कर ली।

 

Created On :   11 July 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story