सामंथा अक्किनेनी ने अपने बॉयज की फोटो साझा की
हैदराबाद, 29 जून (आईएएनएस)। दक्षिणी स्टार सामंथा अक्किनेनी ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयज की एक तस्वीर साझा की है।
सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पति तेलुगू स्टार नागा चैतन्य और डॉग हश के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें नागा अपने पालतू को प्यार करते नजर आ रहे हैं।
अभिनेत्री ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए कहा, माई बॉयज।
सामंथा अपने फैंस और फॉलोवर को डॉग हश की तस्वीर और वीडियो साझा करके उनका मनोरंजन करती रहती हैं।
हाल ही में सामंथा ने साझा किया था कि वह ईशा क्रिया सीख रही हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों और फॉलोवर के साथ ध्यान के कुछ लाभों को साझा किया था।
सामंथा ने तमिल और तेलुगू फिल्म उद्योगों में अपना नाम बनाया है। उन्होंने ये माया चेसावे, नीथाने एन पोनवासंथाम, ईगा, मेर्सल और रंगस्थलम जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
Created On :   29 Jun 2020 6:00 PM IST