- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Samantha failed as Pappy Hash's mother
दैनिक भास्कर हिंदी: पपी हैश की मां के रूप में असफल रहीं सामंथा

हाईलाइट
- पपी हैश की मां के रूप में असफल रहीं सामंथा
हैदराबाद, 16 जून (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी का कहना है कि वह अपने डॉगी हैश की मां के रूप में सफल नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक मजेदार पोस्ट में इसकी जानकारी दी है।
सामंथा इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने फ्रेंच बुलडॉग से यह पूछती हुई नजर आईं : यह किसका खिलौना है हैश? किसका है यह? क्या यह तुम्हारा है या पड़ोसी का है? यह तुम्हारा खिलौना तो नहीं है!
इस वीडियो क्लिप के साथ वह लिखती हैं : एक मां के रूप में मैं असफल रही..मेरा बेटा एक चोर है..बाजू में रहने वाले पपी का खिलौना चुरा ले आया है।
इसके बाद उन्होंने हैश की एक दूसरी तस्वीर साझा की, जिसमें वह तकिए में खुद को छिपाते हुए नजर आ रहा है।
तस्वीर के साथ वह लिखती हैं, नाराज है।
सामंथा आखिरी बार बड़े पर्दे पर तेलुगू फिल्म जानू के साथ नजर आई थीं।
पिछले साल आई फिल्म सुपर डीलक्स में उन्हें अपने निभाए किरदार की वजह से काफी सराहना मिली थी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्म पेंगुइन का पहला गाना रिलीज
दैनिक भास्कर हिंदी: सोशल मीडिया पर जिंदगी का पाठ पढ़ाते नजर आए अमिताभ
दैनिक भास्कर हिंदी: जॉन अब्राहम, मिलाप जावेरी ने सत्यमेव जयते 2 पर काम शुरू किया
दैनिक भास्कर हिंदी: तारा सुतारिया के परिवार में शामिल नया सदस्य
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्मों से कभी हीरो, तो कभी उनकी गर्लफ्रेंड्स की वजह से हटाया गया : रवीना