पपी हैश की मां के रूप में असफल रहीं सामंथा

Samantha failed as Pappy Hashs mother
पपी हैश की मां के रूप में असफल रहीं सामंथा
पपी हैश की मां के रूप में असफल रहीं सामंथा

हैदराबाद, 16 जून (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी का कहना है कि वह अपने डॉगी हैश की मां के रूप में सफल नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक मजेदार पोस्ट में इसकी जानकारी दी है।

सामंथा इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने फ्रेंच बुलडॉग से यह पूछती हुई नजर आईं : यह किसका खिलौना है हैश? किसका है यह? क्या यह तुम्हारा है या पड़ोसी का है? यह तुम्हारा खिलौना तो नहीं है!

इस वीडियो क्लिप के साथ वह लिखती हैं : एक मां के रूप में मैं असफल रही..मेरा बेटा एक चोर है..बाजू में रहने वाले पपी का खिलौना चुरा ले आया है।

इसके बाद उन्होंने हैश की एक दूसरी तस्वीर साझा की, जिसमें वह तकिए में खुद को छिपाते हुए नजर आ रहा है।

तस्वीर के साथ वह लिखती हैं, नाराज है।

सामंथा आखिरी बार बड़े पर्दे पर तेलुगू फिल्म जानू के साथ नजर आई थीं।

पिछले साल आई फिल्म सुपर डीलक्स में उन्हें अपने निभाए किरदार की वजह से काफी सराहना मिली थी।

Created On :   16 Jun 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story