सामंथा ने खुद की देखभाल के टिप्स साझा किए
- सामंथा ने खुद की देखभाल के टिप्स साझा किए
हैदराबाद, 23 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिणी अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी ने खुद की देखभाल के टिप्स बताए हैं।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की।
सामंथा ने लिखा, सुबह जल्दी उठें। ध्यान करें। सकारात्मक सोचें। सेब साइडर सिरका लें। शरीर और मन दोनों को साफ करें। रोज अपनी त्वचा की देखभाल करें। एक्सरसाइज करें। हाइड्रेट करें। अधिक सकारात्मक विचार रखें।
फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर इस तस्वीर को अबतक 10 लाख से अधिक लोगों ने लाइक्स किया।
सामंथा ने हाल ही में साझा किया था कि उनका पालतू हैश कोविड-19 ब्लूज यानी तनाव का सामना कर रहे हैं।
शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए कहा, हमें कोविड ब्लूज का सामना करना पड़ रहा है। आप लोग कैसे हैं? मैं बस आपको याद दिलाना चाहती हूं कि आप बहुत अच्छे हैं और आप लोग बहुत अच्छा कर रहे हैं। आगे सब ठीक होगा।
सामंथा आने वाले समय में विजय सेतुपति अभिनीत काठुवाकुला रेंडू काधल में दिखेंगी जिसमें नयनतारा भी हैं। विग्नेश शिवा इसके निर्देशक हैं।
Created On :   23 July 2020 5:00 PM IST