सामंथा के नए पोस्ट में मिली पावरफुल होने की झलक

Samanthas glimpse of being powerful in new post
सामंथा के नए पोस्ट में मिली पावरफुल होने की झलक
सामंथा के नए पोस्ट में मिली पावरफुल होने की झलक
हाईलाइट
  • सामंथा के नए पोस्ट में मिली पावरफुल होने की झलक

हैदराबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्मों की स्टार सामंथा अक्किनेनी ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से अपने प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया है। उन्होंने एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह वेट लिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में जिमवेयर में डेडलिफ्टस करती दिख रही हैं।

अभिनेत्री ने तस्वीर को एक मसल ईमोजी का कैप्शन दिया है।

सामंथा ने तेलुगू अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की है। वह द फैमिली मैन के दूसरे सीजन के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जिसकी कहानी एक साधारण से दिखने वाले शख्स मनोज बाजपेयी द्वारा निभाया गया किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो वास्तव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक स्पेशल सेल के लिए काम करता है।

इस आगामी सीजन में शरद केल्कर और प्रियमणि के अलावा शारिब हाशमी, दर्शन कुमार, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरि, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर भी हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   19 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story