संजना सांघी की उल्झे हुए 11 फरवरी को होगी रिलीज

Sanjana Sanghis confused will release on February 11
संजना सांघी की उल्झे हुए 11 फरवरी को होगी रिलीज
मुंबई संजना सांघी की उल्झे हुए 11 फरवरी को होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल बेचारा की अभिनेत्री संजना सांघी 11 फरवरी को रिलीज होने वाली आगामी शॉर्ट फिल्म उल्झे हुए में नजर आएंगी। फिल्म में अभय वर्मा भी हैं। यह एक प्रेम कहानी है, जो एक अंतर्मुखी दृश्य कलाकार रसिका के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक सतीश राज कासिरेड्डी ने कहा कि उल्जे हुए एक ऐसी प्रेम कहानी है, जिसे दर्शक अपने साथ जोड़ सकेंगे और संजो कर रख सकेंगे। लघु फिल्म अत्यधिक विश्वसनीय कलाकारों द्वारा बनाई गई है। फिल्म का प्रीमियर अमेजन मिनी टीवी पर होगा।

(आईएएनएस)

Created On :   8 Feb 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story